खटीमा: टनकपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये हादसा चकरपुर रेलवे हॉल्ट के पास हुआ. मृतक का नाम राजेश कुमार है.
पढ़ें- तिलाड़ी कांडः जल-जंगल-जमीन के लिए राज परिवार का रक्तरंजित इतिहास, 20 लोगों की हुई थी नृशंस हत्या
जानकारी के मुताबिक चकरपुर रेलवे हॉल्ट के पास राजेश चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन के नीचे आ गया. राजेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 की कामयाबी के लिए किया गया हवन, विकसित राष्ट्र बनने की कामना
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजेश कुमार निवासी पीलीभीत यूपी के तौर पर हुई है. राजेश चकरपुर में एक दुकान पर काम करता था. गुरुवार को राजेश ट्रेन से घर जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ. पुलिस ने राजेश के परिजनों को सूचना दे दी है.