काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित महादेव नहर में डूबे हल्द्वानी के युवक का शव मिल गया है. आज गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर एक कॉलोनी के सामने से ढूंढ निकाला है. यह युवक बीते शाम नहर में डूब गया था. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि बीती 15 जुलाई को शाम के समय हल्द्वानी के वनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी कामिल (उम्र 18 वर्ष) अपने दोस्तों मोहम्मद तारिम, समीर मिकरानी, मोहम्मद फैजान और मोहम्मद उबैश के साथ काशीपुर घूमने के लिए गया था. स्वीमिंग पुल में नहाने के बाद वो महादेव नहर के किनारे घूमने लगे. इसी दौरान कामिल नहाने के लिए नहर में कूद गया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण कामिल बह गया.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं, कामिल के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कामिल उनकी आंखों से ओझल हो गया. हादसे की सूचना पर काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई.
उधर, शाम करीब 6 बजे से एसडीआरएफ की टीम और गौताखोरों ने कामिल को ढूंढने के लिए सर्चिंग अभियान शुरू किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसी कड़ी में आज दोपहर कामिल का शव 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बरामद कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस ने कामिल के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.