ETV Bharat / state

काशीपुर में नहर में डूबे युवक का शव बरामद, 20 घंटे बाद मिली डेड बॉडी - कामिल नहर में डूबा

आखिरकार काशीपुर में 20 घंटे के बाद नहर में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है. शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर मिला है. यह युवक कल शाम को नहर में डूब गया था. हादसा उस वक्त हुआ, जब वो दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए उतर गया.

Youth Dead Body Found from Canal
नहर में डूबे युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 9:08 PM IST

काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित महादेव नहर में डूबे हल्द्वानी के युवक का शव मिल गया है. आज गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर एक कॉलोनी के सामने से ढूंढ निकाला है. यह युवक बीते शाम नहर में डूब गया था. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि बीती 15 जुलाई को शाम के समय हल्द्वानी के वनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी कामिल (उम्र 18 वर्ष) अपने दोस्तों मोहम्मद तारिम, समीर मिकरानी, मोहम्मद फैजान और मोहम्मद उबैश के साथ काशीपुर घूमने के लिए गया था. स्वीमिंग पुल में नहाने के बाद वो महादेव नहर के किनारे घूमने लगे. इसी दौरान कामिल नहाने के लिए नहर में कूद गया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण कामिल बह गया.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, कामिल के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कामिल उनकी आंखों से ओझल हो गया. हादसे की सूचना पर काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई.

उधर, शाम करीब 6 बजे से एसडीआरएफ की टीम और गौताखोरों ने कामिल को ढूंढने के लिए सर्चिंग अभियान शुरू किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसी कड़ी में आज दोपहर कामिल का शव 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बरामद कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस ने कामिल के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित महादेव नहर में डूबे हल्द्वानी के युवक का शव मिल गया है. आज गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर एक कॉलोनी के सामने से ढूंढ निकाला है. यह युवक बीते शाम नहर में डूब गया था. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि बीती 15 जुलाई को शाम के समय हल्द्वानी के वनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी कामिल (उम्र 18 वर्ष) अपने दोस्तों मोहम्मद तारिम, समीर मिकरानी, मोहम्मद फैजान और मोहम्मद उबैश के साथ काशीपुर घूमने के लिए गया था. स्वीमिंग पुल में नहाने के बाद वो महादेव नहर के किनारे घूमने लगे. इसी दौरान कामिल नहाने के लिए नहर में कूद गया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण कामिल बह गया.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, कामिल के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कामिल उनकी आंखों से ओझल हो गया. हादसे की सूचना पर काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई.

उधर, शाम करीब 6 बजे से एसडीआरएफ की टीम और गौताखोरों ने कामिल को ढूंढने के लिए सर्चिंग अभियान शुरू किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसी कड़ी में आज दोपहर कामिल का शव 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बरामद कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस ने कामिल के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.