रुद्रपुर: हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर ने भाजपा पर हमला किया (Sumitar Bhullar attacks BJP). भुल्लर ने कहा एक ओर प्रधानमंत्री मोदी लोगों से अपने सोशल साइट्स की डीपी और घरों में तिरंगा लगाने की अपील कर रहे हैं, लेकिन आरएसएस ने न ही डीपी लगाई है और न ही अपने कार्यालय में झंडा. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता स्वतंत्रता दिवस (Independence day) की पूर्व संध्या पर आरएसएस के कार्यालयों में पहुंच कर तिरंगा झंडा भेंट करेगी.
आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka amrit mahotsav) को लेकर केंद्र सरकार हर घर तिरंगा कार्यक्रम चला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी लोगों से अपने अपने घरों और सोशल मीडिया डीपी पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है. अब कांग्रेस हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर भाजपा को घेरने में जुट गयी है. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा भाजपा की करनी और कथनी अलग अलग है.
ये भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak में अपर निजी सचिव अरेस्ट, उत्तराखंड सचिवालय से दूसरी गिरफ्तारी
उन्होंने कहा एक ओर भाजपा नेता सभी लोगों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर आरएसएस अपने कार्यालयों में तिरंगा नहीं फहराया है. अभी तक आरएसएस ने अपनी सोशल ऑफिशियल साइट में तिरंगे की डीपी नहीं लगाई गई है. उन्होंने कहा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में यूथ कांग्रेस का डेलिगेशन आरएसएस कार्यालयों में पहुंच कर तिरंगा भेंट करेगा.