रुद्रपुर: चुनाव नजदीक आते ही आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गयी है. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने शिक्षा मंत्री पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा वह शिक्षा मंत्री से कुछ बिंदुओं पर जवाब चाहते हैं. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क, प्रधानों के बजट और उत्तराखंड के युवाओं को दिया जाने वाला रोजगार अन्य राज्यों के युवाओं को देने का आरोप लगाया.
यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की विधानसभा में प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने शिक्षा मंत्री पर गम्भीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए भी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें खराब क्यों हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का निदान करने वाले ग्राम प्रधानों का बजट क्यों काटा गया. इसके अलावा जो रोजगार स्थानीय और उत्तराखंड के युवाओं को मिलना चाहिए था वह रोजगार बाहर के लोगों को क्यों दिया गया.
पढ़ें- हल्द्वानीः नहर में मिला युवक का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त
जिन फैक्ट्रियों में 70 फीसदी लोकल कर्मी होने थे क्यों सरकार ने श्रम कानूनों को कमजोर किया. जिसके चलते हालत ये हो गए हैं कि फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री बंद कर चलते बन रहे हैं. फैक्ट्री में काम कर रहे वर्कर सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. उन फैक्ट्रियों को रोकने के लिए मंत्री ने क्या प्रयास किये हैं. प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री ने अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर लगाया है, जिसका उनके पास प्रमाण है.