काशीपुर: बीते सोमवार को आईटीआई थाना अंतर्गत पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया स्थित कोठरीनुमा कमरे में एक युवक का शव फांसी से लटकता मिला. पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें युवक ने आत्महत्या की वजह बताई थी. वहीं, मामले में मृतक के भाई ने तहरीर देकर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर में रामनगर रोड स्थित गड्ढा कॉलोनी कचनाल गाजी निवासी 25 वर्षीय फिरोज महुआखेड़ागंज स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था. बीते 11 नवंबर को उसकी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के स्वार में शादी हुई थी. शादी के ठीक 11वें दिन मोटरसाईकिल से घर से ड्यूटी जाते हुए वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. इस दौरान तमाम संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी.
वहीं, फिरोज का शव मिलने के बाद उसके भाई कमरुल ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसका भाई 22 नवंबर को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. मामले में मृतक के भाई मो. कमरुल ने पुलिस को तहरीर दी. मृतक के भाई मे बताया कि उसके भाई फिरोज के साथ मनीष, सतेंद्र और अरविंद वर्मा काम करते थे. 10 नवंबर की रात फिरोज ने बताया कि कंपनी कर्मचारी अरविंद वर्मा उसे टॉर्चर कर रहा है और धमकी दे रहा है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल: भवाली में युवक का सिर कुचला शव मिला, हत्या की आशंका
कंपनी के दो लाख 24 हजार रुपये उसकी तरफ निकल रहे हैं, रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने, बदनाम करने और पुलिस में रिपोर्ट करवाने की धमकी दे रहा है. फिरोज ने यह भी बताया कि कंपनी कर्मचारी मनीष, सतेंद्र भी उसे टॉर्चर कर रहे हैं. सतेंद्र व मनीष ने अप्राकृतिक कृत्य कर उसका वीडियो भी बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठे.
मृतक के भाई ने बताया कि अरविंद वर्मा ने चौकी में शिकायत देकर सुनील भाकुनी, सतेंद्र, मनीष ने दबाव बनाकर उसके भाई को चौकी में बुलवाया और 22 नवंबर तक कंपनी के रुपये जमा करवाने का दबाव बनाया. पैसों का इंतजाम नहीं होने पर फिरोज 22 नवंबर को घर से चला गया. दोबारा दबाव बनाने पर 13 दिसंबर का एक लाख रुपये चेक दिया गया, जिसका भुगतान भी हो गया. कमरुल ने कहा कंपनी कर्मचारियों के टॉर्चर और ब्लैकमेल करने के कारण उसके भाई ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के मुताबिक पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें फैक्ट्री में कार्यरत दो सहकर्मियों के खिलाफ उसकी बनाई गई आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने और मजबूरन उसके द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात कही है. हालांकि अभी पुलिस के हाथ वह वीडियो नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि ब्लैकमेल करने और पैसों के लेनदेन के दो अलग अलग मामले हैं, लेकिन आत्महत्या करने की मुख्य वजह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का है.