बाजपुर: उधम सिंह नगर जनपद की बेरिया चौकी पुलिस पर एक शख्स को बेवजह चौकी में ले जाकर जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. यह मामला जैसे ही उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो एसपी राजेश भट्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बाजपुर के गौरव रोहिल्ला हत्या कांड अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पुलिस के दुर्व्यवहार का एक और नया मामला सामने आया है. बाजपुर के ठोठूपुरा गांव के राहुल ने पुलिस पर लगाया बेवजह जमकर जमकर पीटने का आरोप लगाया है. पीड़ित राहुल ने बाजपुर के बेरिया चौकी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देर शाम वह घरेलू सामान लेने बेरिया जा रहा था, तभी दो कांस्टेबलों ने उसे बेरिया चौकी के सामने रोक लिया और चालान करने के लिए हजार रुपए की मांग करने लगे. जिस पर राहुल के विरोध करने पर कांस्टेबल गुस्से में आ गए और राहुल का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए चौकी में ले गया और उसकी जमकर पिटाई की.
पढ़ें- UJVNL में JE के पदों पर प्रमोशन के लिए होने वाले इंटरव्यू पर विवाद
राहुल का कहना है कि कांस्टेबल सुनील एवं चंदू ने उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया. इसके साथ ही कांस्टेबल ने धमकी दी कि अगर किसी के पास कंप्लेंट करने गया, तो उसे शराब के झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे. इस मामले में एसपी राजेश भट्ट ने कहा कि अगर कांस्टेबलों द्वारा राहुल के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, तो इसकी जांच कराई जाएगी. जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.