रुद्रपुर: ब्याज के पैसे लेने के लिए दबाव बना रहा सूदखोर से तंग आकर एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की. शख्स ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, बराड़ कॉलोनी निवासी गुरमीत सिंह ने पड़ोस से मोहब्बत सिंह से 15 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसमें से कुछ रकम गुरमीत ने चेक के जरिए वापस कर दी थी. हालांकि, मोहब्बत सिंह का कहना है कि गुरमीत ने एक भी रुपया नहीं दिया. मोहब्बत सिंह लगातार गुरमीत पर पूरी रकम ब्याज सहित मांगने के दबाव बना रहा था.
पीड़िता पिता का आरोप है कि मोहब्बत सिंह आए दिन बेटे को जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहा था, जिससे उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान हो गया और तनाव में आकर उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार दी. फिलहाल गुरमीत की हालात नाजुक है. उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल
वहीं, सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.