खटीमा: नगर में एक तरफ प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं युवाओं और नाबालिगों में नशे की लत लगातार बढ़ती जा रही है. नशे पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्र के युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में सहयोग की मांग की है.
बता दें कि उधम सिंह नगर के खटीमा में नशा कारोबारियों ने युवाओं और खासकर नाबालिगों को अपने जाल में फांस कर नशे का आदी बना दिया है. वहीं पुलिस द्वारा लगातार नशे की खेप भी पकड़ी जा रही है, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशे का कारोबार जिले में किस कदर फल फूल रहा है. वहीं सीमांत क्षेत्र के युवा नशे के दलदल में डूबते जा रहे हैं. जिसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें: निगम के 2000 कर्मियों पर लटकी वसूली की तलवार, सरकार से राहत की उम्मीद
वहीं नशे को लेकर आज शहीद स्मारक क्षेत्र के युवा और समाजसेवी, क्षेत्र में फैल रहे नशे के खिलाफ एक दिवसीय धरने पर बैठे. इस दौरान सभी ने एक सुर में पुलिस और प्रशासन से नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.