ETV Bharat / state

Video: निशान साहिब का चोला बदलते वक्त फंसी चरखी, घंटों हवा में अटकी रही युवक की जान

गुरुद्वारे में निशान साहिब का चोला बदलते समय ऊपर पहुंचने के बाद चरखी फंस गई. इस दौरान क्रेन की मदद से युवक को नीचे उतारा गया.

हवा में अटकी सांसें
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 2:01 PM IST

गदरपुरः एक युवक को गुरुद्वारे में निशान साहिब का चोला बदलना भारी पड़ गया. इतना भारी पड़ा कि युवक की जान पर आ पहुंचा. एक घंटे तक हवा में झूलती जिंदगी को बमुश्किल बचा लिया गया. गनीमत रही कि आवश्यक उपकरण उस समय मौजूद थे, वरना युवक की जान बचा पाना मुश्किल था. जान बचाने के बाद गुरुद्वारा में जमा भीड़ ने 'जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल' के जयघोष लगाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

हुआ यूं कि जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर में अलखदेवा गुरुद्वारा में चोला बदलते समय ऊपर पहुंचने के बाद चरखी फंस गई, जिस कारण युवक वहीं फंसा रह गया.

युवक की हवा में अटकी सांसें.

यह भी पढ़ेंः प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल

एक घंटे तक युवक हवा में झूलता रहा. जिससे उसकी जान पर बनी रही. चरखी के फंसने के बाद युवक के न निकल पाने के कारण शहर से कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी क्रेन मंगाकर युवक को नीचे उतारा गया.

इस सारी प्रक्रिया में लगभग एक घंटा युवक निशान साहिब के ऊपरी हिस्से में फंसा रहा. गनीमत रही कि सुरक्षा उपकरणों के चलते युवक की जान बचाई जा सकी.

गदरपुरः एक युवक को गुरुद्वारे में निशान साहिब का चोला बदलना भारी पड़ गया. इतना भारी पड़ा कि युवक की जान पर आ पहुंचा. एक घंटे तक हवा में झूलती जिंदगी को बमुश्किल बचा लिया गया. गनीमत रही कि आवश्यक उपकरण उस समय मौजूद थे, वरना युवक की जान बचा पाना मुश्किल था. जान बचाने के बाद गुरुद्वारा में जमा भीड़ ने 'जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल' के जयघोष लगाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

हुआ यूं कि जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर में अलखदेवा गुरुद्वारा में चोला बदलते समय ऊपर पहुंचने के बाद चरखी फंस गई, जिस कारण युवक वहीं फंसा रह गया.

युवक की हवा में अटकी सांसें.

यह भी पढ़ेंः प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल

एक घंटे तक युवक हवा में झूलता रहा. जिससे उसकी जान पर बनी रही. चरखी के फंसने के बाद युवक के न निकल पाने के कारण शहर से कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी क्रेन मंगाकर युवक को नीचे उतारा गया.

इस सारी प्रक्रिया में लगभग एक घंटा युवक निशान साहिब के ऊपरी हिस्से में फंसा रहा. गनीमत रही कि सुरक्षा उपकरणों के चलते युवक की जान बचाई जा सकी.

Intro:एंकर - एक युवक को गुरुद्वारा में निशान साहिब का चोला बदलना भारी पड़ गया इतना भारी पड़ा कि युवक की जान पर आ पहुंचा।एक घंटे तक हवा में झूलती जिंदगी को बमुश्किल बचा लिया गया। गनीमत रही कि आवश्यक उपकरण थे वार्ना युवक की जान बचना मुश्किल काम था। जान बचाने के बाद गुरुद्वारा में जमा भींड़ ने बोलो शोणिहाल शास्त्रीय अकाल के उद्घोष किया जिससे पूरा बातावरण भक्तिमय हो गया।
Body: हुआ यूं कि जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर में निकटवर्ती ग्राम अलखदेवा गुरुद्वारा में एक युवक की जान उस बक्त खतरे में पड़ी गयी जिस बक्त युवक गांव के गुरुद्वारे में निशान साहिब का चोला बदलते समय ऊपर पहुंचने के बाद चरखी किसी तरह फस गई जिस कारण युवकों वहीं फंसा रह गया। एक घंटे तक युवक हवा में झूलता रहा जिससे उसकी जान पर बनी रही। चरखी के फंसने के बाद युवक के ना निकल पाने के कारण शहर से कड़ी मसख्त के बाद बड़ी क्रेन मंगाकर युवक को नीचे उतारा गया । इस सारी प्रक्रिया में लगभग एक घंटा युवक निशान साहिब के ऊपरी हिस्से में फंसा रहा। गनीमत रही कि सुरक्षा उपकरणों के चलते युवक की जान बचाई जा सकी ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.