गदरपुरः एक युवक को गुरुद्वारे में निशान साहिब का चोला बदलना भारी पड़ गया. इतना भारी पड़ा कि युवक की जान पर आ पहुंचा. एक घंटे तक हवा में झूलती जिंदगी को बमुश्किल बचा लिया गया. गनीमत रही कि आवश्यक उपकरण उस समय मौजूद थे, वरना युवक की जान बचा पाना मुश्किल था. जान बचाने के बाद गुरुद्वारा में जमा भीड़ ने 'जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल' के जयघोष लगाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
हुआ यूं कि जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर में अलखदेवा गुरुद्वारा में चोला बदलते समय ऊपर पहुंचने के बाद चरखी फंस गई, जिस कारण युवक वहीं फंसा रह गया.
यह भी पढ़ेंः प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल
एक घंटे तक युवक हवा में झूलता रहा. जिससे उसकी जान पर बनी रही. चरखी के फंसने के बाद युवक के न निकल पाने के कारण शहर से कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी क्रेन मंगाकर युवक को नीचे उतारा गया.
इस सारी प्रक्रिया में लगभग एक घंटा युवक निशान साहिब के ऊपरी हिस्से में फंसा रहा. गनीमत रही कि सुरक्षा उपकरणों के चलते युवक की जान बचाई जा सकी.