रुद्रपुर: काशीपुर क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवती को झांसा देकर दस दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. जिसके बाद युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि काशीपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि, प्रमोद नाम के व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा दे कर उसका अपहरण कर लिया. फिर उसे बेंगलुरु ले गया, जहां आरोपी ने उसकी बेटी के साथ 10 दिनों तक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसको मारता पीटता था. वहीं, युवती के जिद करने पर आरोपी उसे काशीपुर ले आया.
ये भी पढ़ें: ग्रीन कुंभ बनाने कि कवायद तेज, मेलाधिकारी दीपक रावत ने मारा छापा
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत धारा 363/366 /376 में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद न्यायालय ने दस वर्ष का कारावास और 90000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई. वहीं न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.