काशीपुर: हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज टांडा तिराहे पर एकत्र हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति के युवक को जबरन बंधक बनाने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया.
काशीपुर में टांडा तिराहे पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते 18 सिंतबर को पुष्पेन्द्र सिंह को जसपुर निवासी नईम ने जबरन तमंचे की नोक पर उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद युवक को राइस मिल में बंधक बनाकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था.
ये भी पढ़ें : धरातल पर नहीं उतरी सीएम की घोषणा, ये है वजह
वही, मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन नईम को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.