ETV Bharat / state

भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, धान के भुगतान की मांग - Kashipur Bhartiya Kisan Union News

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धान के भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 9:59 AM IST

काशीपुर: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने धान का भुगतान नहीं होने पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा. साथ ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन


काशीपुर में चीमा चौराहा के पास स्थित काशीपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी के नेतृत्व में दर्जनों किसान पहुंचे. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीओ कोऑपरेटिव को सौंपा. भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी ने कहा कि सहकारिता और नैफेड के तौल केंद्रों पर किसानों के धान का भुगतान 38 दिन बीत जाने पर भी नहीं हुआ है.

पढ़ें-टनकपुर से बागेश्वर तक ट्रेन चलाने की मांग होगी पूरी, रेलवे बोर्ड को भेजा गया लाइन का सर्वे

अभी तक 15 अक्टूबर तक तोले गए धान का ही भुगतान हुआ है. किसान फसल बेचकर ही साल भर अपना खर्चा चलाते हैं. ऐसे में उन्हें समय से रुपए नहीं मिलेंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ जाएगी. जबकि किसान को साल भर खेती का खर्च भी वहन करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कुछ किसानों का धान अभी तुला नहीं है. उसकी भी तौल की व्यवस्था की जाए. उन्होंने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं उन्होंने सरकार के किसान कानून का भी विरोध किया.

काशीपुर: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने धान का भुगतान नहीं होने पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा. साथ ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन


काशीपुर में चीमा चौराहा के पास स्थित काशीपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी के नेतृत्व में दर्जनों किसान पहुंचे. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीओ कोऑपरेटिव को सौंपा. भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी ने कहा कि सहकारिता और नैफेड के तौल केंद्रों पर किसानों के धान का भुगतान 38 दिन बीत जाने पर भी नहीं हुआ है.

पढ़ें-टनकपुर से बागेश्वर तक ट्रेन चलाने की मांग होगी पूरी, रेलवे बोर्ड को भेजा गया लाइन का सर्वे

अभी तक 15 अक्टूबर तक तोले गए धान का ही भुगतान हुआ है. किसान फसल बेचकर ही साल भर अपना खर्चा चलाते हैं. ऐसे में उन्हें समय से रुपए नहीं मिलेंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ जाएगी. जबकि किसान को साल भर खेती का खर्च भी वहन करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कुछ किसानों का धान अभी तुला नहीं है. उसकी भी तौल की व्यवस्था की जाए. उन्होंने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं उन्होंने सरकार के किसान कानून का भी विरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.