रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र में स्कूल की बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मामला दिनेशपुर (Laborer fell from the roof of the school in Dineshpur) थाना क्षेत्र के जयनगर का है. पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरने की कार्रवाई की है.
दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जय नगर स्थित स्कूल की बिल्डिंग की छत पर काम कर रहा मजदूर अचानक नीचे गिर गया. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढे़ं- खटीमा के होटल में पिथौरागढ़ के शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली शराब की बोतलें
जानकारी के मुताबिक जयनगर के पास रुद्रा स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा था. दिनेशपुर रामबाग निवासी गोपाल सरकार भी स्कूल में मजदूरी का काम करता था. आज सुबह जब वह छत पर परात ले जा रहा था, तभी वह नीचे गिर गया. जिसके बाद अन्य मजदूर साथी घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले कर पहुंचे. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है.