खटीमा: केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखंड में भी कुछ फैक्ट्रियों में सशर्त काम शुरू हो गया है. सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी कारखाने संचालित किए जा रहे हैं. इस दौरान कारखानों में लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.
लॉकडाउन के चलते क्षेत्र में 21 मार्च से तमाम उद्योग बंद पड़े हुए थे. लेकिन 20 अप्रैल को कुछ उद्योग को शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी. इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रख रहे हैं. वहीं सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री में आते और जाते समय सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ उनकी स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
पढ़ें- रेड जोन हरिद्वार में सख्ती से होगा लॉकडाउन का पालन
ईस्टर इंडस्ट्रीज कारखाने के मानव संसाधन प्रमुख अजय मेहता के अनुसार कारखानों में सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. काम के दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है. बाहर से आने वाले मजदूरों का प्रॉपर मेडिकल चेकअप किया जाता है. कोरोना रोकथाम के लिए कंपनी केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइनों का पूरा पालन कर रही है.