ETV Bharat / state

छूट मिली तो लॉकडाउन के बीच धीरे से चल पड़े कारखानों के पहिए

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 7:48 PM IST

लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री को होने वाले भारी नुकसान को देखते हुए सरकार ने ढील दी. ढील मिलते ही बंद पड़े कारखानों के पहिए धीरे से चल पड़े.

Factories started in Khatima
खटीमा कारखानों का समाचार

खटीमा: केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखंड में भी कुछ फैक्ट्रियों में सशर्त काम शुरू हो गया है. सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी कारखाने संचालित किए जा रहे हैं. इस दौरान कारखानों में लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

छूट मिली तो लॉकडाउन के बीच धीरे से चल पड़े कारखानों के पहिए

लॉकडाउन के चलते क्षेत्र में 21 मार्च से तमाम उद्योग बंद पड़े हुए थे. लेकिन 20 अप्रैल को कुछ उद्योग को शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी. इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रख रहे हैं. वहीं सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री में आते और जाते समय सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ उनकी स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

पढ़ें- रेड जोन हरिद्वार में सख्ती से होगा लॉकडाउन का पालन

ईस्टर इंडस्ट्रीज कारखाने के मानव संसाधन प्रमुख अजय मेहता के अनुसार कारखानों में सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. काम के दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है. बाहर से आने वाले मजदूरों का प्रॉपर मेडिकल चेकअप किया जाता है. कोरोना रोकथाम के लिए कंपनी केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइनों का पूरा पालन कर रही है.

खटीमा: केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखंड में भी कुछ फैक्ट्रियों में सशर्त काम शुरू हो गया है. सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी कारखाने संचालित किए जा रहे हैं. इस दौरान कारखानों में लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

छूट मिली तो लॉकडाउन के बीच धीरे से चल पड़े कारखानों के पहिए

लॉकडाउन के चलते क्षेत्र में 21 मार्च से तमाम उद्योग बंद पड़े हुए थे. लेकिन 20 अप्रैल को कुछ उद्योग को शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी. इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रख रहे हैं. वहीं सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री में आते और जाते समय सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ उनकी स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

पढ़ें- रेड जोन हरिद्वार में सख्ती से होगा लॉकडाउन का पालन

ईस्टर इंडस्ट्रीज कारखाने के मानव संसाधन प्रमुख अजय मेहता के अनुसार कारखानों में सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. काम के दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है. बाहर से आने वाले मजदूरों का प्रॉपर मेडिकल चेकअप किया जाता है. कोरोना रोकथाम के लिए कंपनी केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइनों का पूरा पालन कर रही है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.