गदरपुर: उधम सिंह नगर के दिनेशपुर सरकारी तालाब में अवैध रूप से मिट्टी भराव का काम किया जा रहा था. एसडीएम की ओर से इस पर रोक लगा दी गई थी. वहीं, उप जिलाधिकारी के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने तलाब में भरी गई मिट्टी को उठाने का काम शुरू कर दिया है.
गदरपुर क्षेत्र के दिनेशपुर स्थित सरकारी तालाब में नगर पंचायत की ओर से अवैध रूप से मिट्टी भराव का कार्य खुलेआम हो रहा था. शिकायत के बाद तालाब में अवैध तरीके से किए जा रहे मिट्टी भराव के कार्य पर रोक लगाते हुए उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी ने स्थानीय प्रशासन को आदेश देकर JCB की मदद से मिट्टी हटाने का काम शुरू करा दिया है.
ये भी पढ़ें: केंद्र ने वैक्सीनेशन को लेकर दिए राज्यों को निर्देश, जानें किसे लगाया जाएगा टीका
बताया जा रहा है कि दिनेशपुर थाने के ठीक सामने की रोड से सटे करोड़ों रुपए के सरकारी तालाब में अवैध रूप से मिट्टी भरी जा रही थी और वहां दुकान बनाकर बेचने की प्लानिंग थी.