ETV Bharat / state

खटीमा में स्वास्थ्य कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार, मांग पूरी ना होने पर दी ये चेतावनी

खटीमा स्थित उप जिला चिकित्सालय में कार्य बहिष्कार पर बैठे क्षेत्र के सभी प्राथमिक और उप केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 10:52 PM IST

खटीमा: खटीमा उप जिला चिकित्सालय में बुधवार को प्राथमिक और उप केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों समेत एएनएम ने पिछले 2 माह से वेतन ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य बहिष्कार किया. इससे क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य ठप रहा. आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है. उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दो माह से वेतन ना मिलने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों को एक पत्र भेजा था, लेकिन पत्र पर अपेक्षित कार्रवाई ना होने से सभी कर्मचारी काफी नाराज हैं. इसलिए हम सब दो दिन से कार्य बहिष्कार पर बैठे हैं. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार दूसरे दिन कार्य बहिष्कार होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मंगलवार से शुरू हुए स्पेशल टीकाकरण सप्ताह भी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार से प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में PCS अफसरों को झटका देने की तैयारी! नूरा कुश्ती के बीच अधिकारियों ने रखी अपनी बात

खटीमा उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. पीके ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार पर जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम भी काफी प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता की जा रही है. जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों की मांगें पूरी की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Rs 535 Crore on the Middle Road: 535 करोड़ रुपये की करेंसी के साथ सड़क के बीच में फंसा कंटेनर

खटीमा: खटीमा उप जिला चिकित्सालय में बुधवार को प्राथमिक और उप केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों समेत एएनएम ने पिछले 2 माह से वेतन ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य बहिष्कार किया. इससे क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य ठप रहा. आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है. उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दो माह से वेतन ना मिलने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों को एक पत्र भेजा था, लेकिन पत्र पर अपेक्षित कार्रवाई ना होने से सभी कर्मचारी काफी नाराज हैं. इसलिए हम सब दो दिन से कार्य बहिष्कार पर बैठे हैं. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार दूसरे दिन कार्य बहिष्कार होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मंगलवार से शुरू हुए स्पेशल टीकाकरण सप्ताह भी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार से प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में PCS अफसरों को झटका देने की तैयारी! नूरा कुश्ती के बीच अधिकारियों ने रखी अपनी बात

खटीमा उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. पीके ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार पर जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम भी काफी प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता की जा रही है. जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों की मांगें पूरी की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Rs 535 Crore on the Middle Road: 535 करोड़ रुपये की करेंसी के साथ सड़क के बीच में फंसा कंटेनर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.