ETV Bharat / state

एक्शन में फिर दिखे डीएम सविन बंसल, 25 साल बाद बुजुर्ग महिला को भूमि पर दिलाया कब्जा - POSSESSION OF PROPERTY IN DEHRADUN

रायपुर क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बुर्जुग महिला और उसकी बेटी को भूमि पर दिलाया कब्जा, अवैध रूप से संचालित हो रहा था गैस गोदाम

POSSESSION OF PROPERTY IN DEHRADUN
25 साल बाद बुजुर्ग महिला को भूमि पर मिला कब्जा (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 9:33 PM IST

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने 97 वर्षीय महिला को उसकी संपत्ति पर कब्जा दिलाया है. 25 सालों से न्याय की आस लगाए बैठी बुजर्ग महिला को डीएम ने 2 महीने के भीतर न्याय दिलाया है. दरअसल गोदाम मालिक वृद्ध महिला की संपत्ति पर लीज समाप्त होने के बाद भी सालों से गोदाम को संचालित कर रहा था. जिससे गैस गोदाम भूमि के असली वारिस अपनी भूमि से कब्जा छुड़ाने के लिए 25 सालों से सरकारी कार्यालयों, कोर्ट और कचहरी के चक्कर काट रहे थे.

बता दें कि डीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम में ये मामला सामने आया था. जिसके बाद जांच कराई गई. जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीएम ने जिला प्रशासन की टीम को मौके पर भेजकर 3 जनवरी को गैस गोदाम सील कराया था. साथ ही अवैध रूप से संचालित हो रहे गैस गोदाम का लाइसेंस भी निरस्त करने के निर्देश दिए गए थे. जनता दर्शन कार्यक्रम में डीएम ने संबंधित विभागों से पूछा था कि अभी तक विभागीय अधिकारी और नियम कहां थे. अब तक मामले में एक्शन क्यों नहीं लिया गया.

बुजुर्ग महिला ने इस संबंध में शिकायती पत्र दिया था. जिसके जरिए बताया गया था कि रायपुर में उनकी स्थिति को देखते हुए रांझावाला में उनकी 12 हजार वर्ग फीट भूमि पर भूमाफिया की नजर है. जमीन पर अवैध कब्जा कर गैस एजेंसी का संचालन किया जा रहा है. उनके पति द्वारा साल 1988 में 10 वर्ष की लीज पर गैस गोदाम संचालित करने हेतु जमीन दी गई थी. जिसकी लीज समाप्त होने के बाद साल 2000 से गैस गोदाम के मालिक ने किराया देना बंद कर दिया और अभिलेखों में हेरफेर कर भूमि अपने नाम कर ली.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने 97 वर्षीय महिला को उसकी संपत्ति पर कब्जा दिलाया है. 25 सालों से न्याय की आस लगाए बैठी बुजर्ग महिला को डीएम ने 2 महीने के भीतर न्याय दिलाया है. दरअसल गोदाम मालिक वृद्ध महिला की संपत्ति पर लीज समाप्त होने के बाद भी सालों से गोदाम को संचालित कर रहा था. जिससे गैस गोदाम भूमि के असली वारिस अपनी भूमि से कब्जा छुड़ाने के लिए 25 सालों से सरकारी कार्यालयों, कोर्ट और कचहरी के चक्कर काट रहे थे.

बता दें कि डीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम में ये मामला सामने आया था. जिसके बाद जांच कराई गई. जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीएम ने जिला प्रशासन की टीम को मौके पर भेजकर 3 जनवरी को गैस गोदाम सील कराया था. साथ ही अवैध रूप से संचालित हो रहे गैस गोदाम का लाइसेंस भी निरस्त करने के निर्देश दिए गए थे. जनता दर्शन कार्यक्रम में डीएम ने संबंधित विभागों से पूछा था कि अभी तक विभागीय अधिकारी और नियम कहां थे. अब तक मामले में एक्शन क्यों नहीं लिया गया.

बुजुर्ग महिला ने इस संबंध में शिकायती पत्र दिया था. जिसके जरिए बताया गया था कि रायपुर में उनकी स्थिति को देखते हुए रांझावाला में उनकी 12 हजार वर्ग फीट भूमि पर भूमाफिया की नजर है. जमीन पर अवैध कब्जा कर गैस एजेंसी का संचालन किया जा रहा है. उनके पति द्वारा साल 1988 में 10 वर्ष की लीज पर गैस गोदाम संचालित करने हेतु जमीन दी गई थी. जिसकी लीज समाप्त होने के बाद साल 2000 से गैस गोदाम के मालिक ने किराया देना बंद कर दिया और अभिलेखों में हेरफेर कर भूमि अपने नाम कर ली.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.