ETV Bharat / state

खनन शुरू होते ही महिलाओं ने किया विरोध, कोरोना का सता रहा डर

किच्छा के पंतनगर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने खनन पट्टे खुलने का विरोध जताया है. ग्रामीणों का आरोप है कि खनन का काम शुरू होने से लोगों में कोरोना संक्रमण फैल सकता है.

protest in kichha
महिलाओं ने किया खनन कार्य खुलने का विरोध.
author img

By

Published : May 1, 2020, 2:27 PM IST

Updated : May 1, 2020, 5:02 PM IST

किच्छा: राज्य सरकार की अनुमति के बाद ऊधम सिंह नगर जिले में खनन का काम शुरू हो गया है. किच्छा के पंतनगर थाना क्षेत्र में खनन पट्टे खुलने के बाद विरोध के सुर भी तेज हो गये हैं. ग्रामीण क्षेत्र में खुले खनन पट्टे का आज स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया.

महिलाओं ने किया खनन कार्य खुलने का विरोध.

किच्छा के पंतनगर थाना क्षेत्र में शन्तिपुरी नम्बर 4 में खनन पट्टे खुलने से नाराज ग्रामीण महिलाओं ने जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से लॉकडाउन के बाद खनन खोलने की मांग की है.

पढ़ें: छोटी सी बात पर नाराज पत्नी पहुंची मायके, ससुराल पहुंचकर पति ने कर दी हत्या

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. महिलाओं को समझाने की कोशिश की गयी. इस दौरान महिलाओं ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में खनन शुरू होने के बाद गांव में बाहरी लोगों की आवाजाही भी बढ़ गयी है. इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. पट्टा संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पट्टे में सैनिटाइजर का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि लॉकडाउन के बाद ही खनन खुलना चाहिए.

किच्छा: राज्य सरकार की अनुमति के बाद ऊधम सिंह नगर जिले में खनन का काम शुरू हो गया है. किच्छा के पंतनगर थाना क्षेत्र में खनन पट्टे खुलने के बाद विरोध के सुर भी तेज हो गये हैं. ग्रामीण क्षेत्र में खुले खनन पट्टे का आज स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया.

महिलाओं ने किया खनन कार्य खुलने का विरोध.

किच्छा के पंतनगर थाना क्षेत्र में शन्तिपुरी नम्बर 4 में खनन पट्टे खुलने से नाराज ग्रामीण महिलाओं ने जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से लॉकडाउन के बाद खनन खोलने की मांग की है.

पढ़ें: छोटी सी बात पर नाराज पत्नी पहुंची मायके, ससुराल पहुंचकर पति ने कर दी हत्या

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. महिलाओं को समझाने की कोशिश की गयी. इस दौरान महिलाओं ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में खनन शुरू होने के बाद गांव में बाहरी लोगों की आवाजाही भी बढ़ गयी है. इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. पट्टा संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पट्टे में सैनिटाइजर का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि लॉकडाउन के बाद ही खनन खुलना चाहिए.

Last Updated : May 1, 2020, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.