काशीपुर: पिछले डेढ़ माह से क्षेत्र की सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर दर्जनों महिलाओं ने जलभराव को लेकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही महिलाओं द्वारा समस्या का समाधान ना करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी.
काशीपुर के जसपुर खुर्द में मुख्य सड़कों पर हुआ जलभराव दर्जनों परिवार के लिए मुसीबत बना हुआ है. इस जलभराव के कारण जहां बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं क्षेत्र में बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है. इसी जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय महिलाएं नगर निगम से कई बार गुहार लगा चुकी हैं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
पढ़ें- बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद आज दर्जनों महिलाओं ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगी.
मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी का कहना है कि यह क्षेत्र नीचे होने के कारण जलभराव की समस्या से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि निकासी ना होने के कारण जलभराव हो जाता है. सिंचाई विभाग से सलाह कर समस्या का समाधान किया जाएगा.