काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है.
दरअसल, काशीपुर के रामनगर रोड स्थित कचनालगाजी के अंतर्गत कुमाऊं कॉलोनी के रहने वाले राधेश्याम ने अपनी बेटी दीपा का विवाह बीते वर्ष जून माह में बाजपुर के बंगाली कॉलोनी निवासी जगदीश के साथ किया था. जगदीश रुद्रपुर के कंपनी में कार्यरत है. मायके पक्ष के लोगों के मुताबिक ससुराल से दीपा ने बुधवार दोपहर में अपनी बिजनौर निवासी बहन से प्रीति से बात की. बातचीत के दौरान उसने पति द्वारा मारपीट की बात कही थी.
पढ़ें- बिना फायर एनओसी संचालित हो रहे होटल और लॉज, एसएसपी तृप्ति ने दी चेतावनी
बीती शाम किसी रिश्तेदार ने फोन पर दीपा की मौत की सूचना मायके पक्ष को दी गई. सूचना पर जब तक मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, तबतक उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे फंदे से नीचे उतार चुके थे. काशीपुर में पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने कहा कि दीपा ने फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं की है, बल्कि दहेज को लेकर उसकी हत्या की गई है.