गदरपुर: सरकार जनता के हितों के लिए योजनाएं बनाती है, लेकिन इन्हीं योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है. अपने रोजमर्रा के काम छोड़कर जनता सरकारी योजनाओं का लाभार्थी बनके मानक पूरी करने में लगी रहती है. जिससे उनकी परेशानियां कम होने के बजाय और बढ़ जाती हैं. ऐसा ही एक मामला उधम सिंह नगर के दिनेशपुर नगर पंचायत से सामने आया है.
यहां आवासहीन महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुपया जारी करने की मांग को लेकर सभासद पति प्रसनजीत शाह के नेतृत्व में नगर पंचायत दिनेशपुर में जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया. वहीं अधिशासी अधिकारी का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपकर जल्द धनराशी देने की मांग की. अधिशासी अधिकारी ने प्रदर्शन कर रही सैकड़ों लाभार्थियों को जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना के रुके हुए बकाए को देने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: मसूरी की 'सीक्रेट ट्रिप' से वापस लौटे धोनी, पहाड़ी खाने का उठाया लुत्फ
इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों ने पूरा घर बनवा लिया, लेकिन पहली और दूसरी किस्त आने के बाद तीसरी किस्त जारी नहीं हुई है. जिससे ब्याज के रुपये पर पूरा घर निर्माण कराया है और अब ब्याज का बोझ बढ़ता जा रहा है. वहीं सभासद पति प्रसनजीत शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले एक साल से रुके हुए रकम को जारी करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर घेराव किया है.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में आयोजित किसान सम्मेलन में भाकियू करेगा शिरकत, समस्याओं पर होगा मंथन
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार और स्टेट गवर्नमेंट से लगातार संपर्क में हैं. जल्द से जल्द रुकी हुई रकम को देने की मांग करेंगे और इनका ज्ञापन प्रेषित करेंगे. वहीं इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने कहा कि उत्तराखंड में कहीं पर भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रुपया नहीं मिला है. जब सरकार से पैसा आ जाएगा तभी लाभार्थियों को उनको पूरी रकम दे दी जाएगी.