खटीमाः मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर पुलिस ने पूरे प्रदेश में अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में बनबसा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान साढे़ तीन किलो चरस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर बनबसा पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त चेकिंग अभियान में नेपाल मूल की एक महिला के पास से साढ़े तीन किलो चरस बरामद की है. महिला की पहचान सुनमाया (46वर्ष) निवासी जिला प्यूठान नेपाल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःमसूरी फिल्म कॉन्क्लेव में पहुंची कई फिल्मी हस्तियां, सीएम से की मुलाकात
थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि चेकिंग के दौरान तीन किलो पांच सौ ग्राम चरस के साथ एक नेपाली मूल की महिला को हिरासत में लिया गया है. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर लिया गया है.