काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. बद में महिला के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयाना किया. घटना का खुलासा करने के उद्देश्य से फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने जांच के लिए सैंपल ले लिये हैं.
उधम सिंह नगर में क्राइम का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बाजपुर के ग्राम कनोरा का है. यहां गन्ने के खेत में एक महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस हक्का बक्का रह गई. शव को देखकर लगा महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. दौराहा चौकी पुलिस ने अपने अलाधिकारियों को इसकी सूचना दी.
पढे़ं- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, मोटी रकम लेकर बेच दिया, जानिए पूरा मामला
सूचना पाकर एसपी काशीपुर आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग एक्सपर्ट टीम को घटना पर बुलाकर सैंपल लिये. घटना की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन किया है. ये टीमें जल्द घटना का खुलासा करने की बात कह रही हैं. काशीपुर एसपी अभय सिंह ने बताया बाजपुर दोराहा चौकी में कल इस महिला की मिसिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद से पुलिस छानबीन में जुटी थी. आज कनोरा के ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक महिला शव होने की सूचना दी. जिससे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है. शव को देखकर लगता है कि महिला के गले पर कुछ निशान हैं.