काशीपुर: ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में निजी अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. प्रसव के बाद मां और बच्चे दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं. सभी की देखभाल आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क किया जा रहा है.
बता दें, काशीपुर के बाबरखेड़ा गांव निवासी मनोज की पत्नी आंचल ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. तीनों बच्चे दो से पांच मिनट के अंतराल पर पैदा हुए हैं. तीन बच्चों के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल है. परिजनों का कहना है कि उन्हें ईश्वर ने बड़ा तोहफा दिया है.
पढ़ें- Etv Bharat की खबर पर CM केजरीवाल की मुहर, उत्तराखंड को दी ये 4 गारंटी
वहीं, डॉ. विकास गहलोत के अनुसार आंचल ने एक बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया है. डॉक्टर ने बताया कि बेटे का वजन 1 किलो 800 ग्राम है. एक बेटी का वजन 1 किलो 500 ग्राम और दूसरी बेटी का 1 किलो 600 ग्राम है. डॉ. गहलोत ने बताया कि बच्चों को एनआईसीयू (neonatal intensive care unit) में रखा गया है और यह जरूरी होता है.