काशीपुर: आईटीआई थानाक्षेत्र के जसपुर खुर्द में गढ़वाल सभा कॉलोनी में मृत बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति 2 जून को दिल्ली से वापस काशीपुर लौटे थे. मृतका महिला की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है.
वापस लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया था. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने परिजनों के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.
आईटीआई थाना क्षेत्र के जसपुर खुर्द क्षेत्र में गढ़वाल सभा कॉलोनी में बुजुर्ग दंपत्ति 18 मार्च से दिल्ली में अपनी बेटी के घर रह रहे थे. लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान 2 जून को काशीपुर पहुंचे. जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में कैसी होगी पासिंग आउट परेड, ईटीवी भारत पर बोले IMA कमांडेंट जेएस नेगी
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अमरजीत साहनी के मुताबिक जिला प्रशासन ने मृतका महिला का अंतिम संस्कार एहतियातन पॉजिटिव मरीज जैसा ही किया है, ताकि किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा ना फैले. डॉ. साहनी के मुताबिक मृतका की रिपोर्ट दिल्ली से आनी है और इसमें समय भी लग सकता है. इसलिए जिलाधिकारी ने शव का अंतिम संस्कार करने की इजाजत दे दी है.
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जांच रिपोर्ट के लिए डेडबॉडी को कई दिनों तक रखना उचित नहीं था. ऐसे में प्रशासन की अनुमति के बाद बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.