काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि महिला पानी भरने नल पर गई थी, जहां पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई.
आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी विजयपाल की पत्नी संतोष देवी (40) नल पर पानी भरने गई थी. इसी बीच गिरने से उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी, एसआई प्रदीप भट्ट, महिला एसआई नीलम मेहता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पढ़ें: सीएम तीरथ ने पलटा पूर्ववर्ती सरकार का एक और फैसला, सिंघटाली में पुल बनाने को दी मंजूरी
ग्रामीणों के अनुसार संतोष पानी लेने नल पर गई थी. जहां पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गई और उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई. परिजन महिला को निजी चिकित्सालय ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.