ETV Bharat / state

काशीपुर में प्रसाद चढ़ाने जा रही महिला की हादसे में मौत, ट्रैक्टर ट्राली चालक टक्कर मारकर हुआ फरार - आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह

काशीपुर में एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर प्रसाद चढ़ाने चैती मेला जा रही थी. तभी ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मारी दी. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

woman died in Road Accident at Kashipur
काशीपुर में एक महिला की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 11:08 AM IST

काशीपुरः उधम सिंह नगर के काशीपुर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां काशीपुर चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने जा रहे बाइक सवार दंपति को ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर जानकारी ली.

जानकारी के मुताबिक, घटना काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र की है. जहां कानूनगोयान मोहल्ला निवासी संजय वर्मा और बबीता वर्मा आज सुबह करीब 6 बजे काशीपुर के चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे. तभी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बबीता वर्मा (45) दूर जाकर गिरी. जिससे बबीता वर्मा ने मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में बस हादसे में मां और बेटी की मौत, 38 लोग घायल

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह हादसा बाइक के ओवरटेक करने की वजह से हुआ. खबर लिखे जाने तक पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है. हालांकि, आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह घटना की जानकारी लेने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

गौर हो कि बीती रोज भी उत्तराखंड में कई बड़े हादसे हो गए थे. जहां मसूरी में उत्तराखंड रोडवेज की बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में मां और बेटी की जान चली गई थी तो कई लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा खटीमा और रुड़की में भी भीषण हादसे हुए. दोनों हादसों में 2 लोगों की मौत हुई, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इन हादसों पर कब लगाम लगेगी?

काशीपुरः उधम सिंह नगर के काशीपुर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां काशीपुर चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने जा रहे बाइक सवार दंपति को ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर जानकारी ली.

जानकारी के मुताबिक, घटना काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र की है. जहां कानूनगोयान मोहल्ला निवासी संजय वर्मा और बबीता वर्मा आज सुबह करीब 6 बजे काशीपुर के चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे. तभी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बबीता वर्मा (45) दूर जाकर गिरी. जिससे बबीता वर्मा ने मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में बस हादसे में मां और बेटी की मौत, 38 लोग घायल

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह हादसा बाइक के ओवरटेक करने की वजह से हुआ. खबर लिखे जाने तक पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है. हालांकि, आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह घटना की जानकारी लेने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

गौर हो कि बीती रोज भी उत्तराखंड में कई बड़े हादसे हो गए थे. जहां मसूरी में उत्तराखंड रोडवेज की बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में मां और बेटी की जान चली गई थी तो कई लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा खटीमा और रुड़की में भी भीषण हादसे हुए. दोनों हादसों में 2 लोगों की मौत हुई, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इन हादसों पर कब लगाम लगेगी?

Last Updated : Apr 3, 2023, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.