काशीपुरः नगर के ग्राम ढकिया गुलाबो में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ली. वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि ग्राम ढकिया गुलाबो निवासी तेजपाल की पत्नी विनेश (30वर्ष) ने बीती देर रात पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, विनेश की मृत्यु पर उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करना और उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है. बहरहाल, पुलिस तेजपाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में लगी है.
ये भी पढ़ेंःफिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा की करोड़ों की जमीन ग्राफिक एरा प्रबंधन को बेची, मुकदमा दर्ज
वहीं,सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मदन लाल यादव की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .