रुद्रपुर: एसएसपी नैनीताल कार्यालय में तैनात महिला एएसआई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हादसा बीती रात 9 बजे का बताया जा रहा है, जब महिला एएसआई नैनीताल से अपने घर खटीमा लौट रही थी. घटना की सूचना पर पहुंची किच्छा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नैनीताल से ड्यूटी कर घर लौट रही महिला दारोगा की कल देर रात सड़क हादसे में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार टनकपुर रोड खटीमा निवासी महिला एएसआई कंचन सामंत नैनीताल एसएसपी कार्यालय में अकाउंट सेक्शन में तैनात थी. वह शनिवार की शाम ड्यूटी करने के बाद अपने घर खटीमा लौट रही थी. हल्द्वानी किच्छा रोड पर वह स्कूटी से कुछ ही दूर पहुंची कि अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया.
पढ़ें- CM का निर्देश, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए बने कार्ययोजना, तीसरी लहर के लिए रखें तैयारी
बाद में पास के बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मोबाइल में डायल नम्बर से उसके भाई को दी गयी. सूचना पर रात को खटीमा से मृतका का भाई किच्छा पहुंचा. रात में पुलिस ने शव को रुद्रपुर पोस्टमॉर्टम हाउस स्थित मोर्चरी भिजवाया. रविवार सुबह मृतका के शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ें- CM ने की मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की घोषणा, कोरोना के कारण अनाथ बच्चों को प्रतिमाह मिलेगा 3 हजार
पुलिस के मुताबिक महिला एएसआई कंचन सामंत अपने बच्चे के साथ मायके में ही रहती थी. वहीं, किच्छा पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुटी हुई है.