काशीपुर: केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में बीती 14 नवंबर की रात को रम्पुराकाजी गांव में हुये जसवंत सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जसवंत की पत्नी सुरजीत कौर ने अपने प्रेमी रंजीत सिंह के साथ मिलकर उसकी हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद महिला ने अपने प्रेमी को यह कहकर जाने को कहा कि वह सब संभाल लेगी. उसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने की नाकाम कोशिश की.
पूरा घटनाक्रम
बीती 14 नवंबर की रात गांव रम्पुराकाजी निवासी जसवंत सिंह (40) पत्नी सुरजीत कौर और दो बेटों के साथ सो रहा था. उसी समय अज्ञात लोगों ने कनपटी से सटाकर गोली मारकर जसवंत सिंह की हत्या कर दी. मौके पर एक धमकी भरा पत्र और सफेद टोपी बरामद हुई थी, जो दूसरे समुदाय के किसी व्यक्ति के घटनास्थल पर होने का इशारा कर रही थी. इस संबंध में जसवंत सिंह के भाई बरीत सिंह की तहरीर पर थाना केलाखेड़ा में एफआईआर नं. 235/20 में धारा 302 के तहत हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
पढ़ें- रुद्रपुर में दो संदिग्ध मौतों से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक जसवंत सिंह की पत्नी सुरजीत कौर और रंजीत सिंह की 5 साल पहले जसपुर में शादी समारोह के दौरान मुलाकात हुई थी, तभी से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. जब इन दोनों के प्रेम संबंधों का पता जसवंत को चला तो सुरजीत ने अपने प्रेमी की मदद से जसवंत सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसकी हत्या करा दी.
शक होने पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने मृतक की पत्नी सुरजीत कौर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने ग्राम भोगपुर डैम निवासी रंजीत सिंह से उसका प्रेम संबंध बताया. वह उसके साथ रहना चाहती थी. उसके कहने पर रंजीत सिंह ने घर पर सो रहे जसवंत की कनपटी पर गोली मारी थी और धमकी भरा पत्र छोड़ गया था. वो चिट्ठी रंजीत ने अपने भतीजे बंटी से लिखवाई थी, जबकि सफेद टोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए वहां पर रखी गई थी. सुरजीत कौर अपने छोटे पुत्र को रंजीत का बेटा बताती है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और रंजीत सिंह की निशानदेही पर 315 बोर तमंचा व खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.