खटीमा: गर्मी का सीजन शुरू होते ही खेतों में आग लगने के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला खटीमा तहसील के मुड़ेली गांव का है, जहां गेहूं के खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने के कारण पांच एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल इस आग पर काबू पाया.
जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के मुडे़ली गांव में गेंहू के खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत की तार में अचानक शार्ट सर्किट होने से लगी आग गेहूं के खेतों तक पहुंच गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद किसानों ने फायर ब्रिगेड को फोन घटना से अवगत कराया और खेत में लगी को आग को बुझाने के प्रयास में लग गए. वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और किसानों ने बमुश्किल आग को बुझाया. लेकिन, तब तक पांच एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें- युवाओं ने लॉकडाउन में फंसे लोगों का उठाया बीड़ा, 1200 घरों तक पहुंचाई राहत सामग्री
फायर ब्रिगेड के अधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि मुड़ेली गांव में हाई टेंशन लाइन में हुए शार्ट सर्किट से गेहूं के खेतों में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. जहां फायर कर्मियों ने किसानों के साथ गेंहू के खेत में लगी आग को बुझा दिया.