बाजपुर: एक तरफ बारिश से मैदानी इलाके में गर्मी से राहत मिली है तो वहीं जलभराव की समस्या भी खड़ी हो गई है. तेज बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने से उनका पानी सड़कों पर जमा हो रहा है. इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही हाल बाजपुर में भी देखने को मिल रहा है. फड़ व्यापारियों की दुकानों में पानी भर गया है. बारिश से नगर निगम की भी पोल खोल दी है.
तेज बारिश होने के कारण बाजपुर नगर क्षेत्र से गुजरने वाली लेबड़ा नदी उफान पर आ गई. नदी का पानी मुख्य मार्ग पर एकत्र हो गया, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़क पर हुए जलभराव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ब्लॉक कार्यालय के समीप फड़ लगाकर अपना गुजर-बसर करने वाले लोगों का सामान भी पानी से खराब हो गया है.
पढ़ें: पिथौरागढ़ में जल प्रलय, बारिश में बह गए पुल, धंस गईं सड़कें, 100 गांवों का संपर्क टूटा
तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि सिंचाई और पीडब्ल्यूडी को स्थिति बता दी गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जलभराव की समस्या का समाधान किया जाएगा.