खटीमा: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, खटीमा में देर रात से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है. घसियारा मंडी आबादी क्षेत्र में नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. जिससे लोगों के घरों में रखा समान खराब हो गया है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, देर रात से लगातार हो रही बारिश से कारण जहां लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है, तो वहीं चंपावत जनपद के टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में कुछ लोगों के लिए यह बारिश आफत बन गई है. नाले का पानी शहर की घसियारा मंडी में घुस गया है. जिससे घसियारा मंडी जलमग्न हो गई. लगातार हो रही बारिश से जल भराव का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. जिससे कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं.
पढ़ें:देहरादून-मसूरी मार्ग पर भूस्खलन, आवाजाही प्रभावित
सभासद योगेश पांडेय ने बताया कि वार्ड के लोगों के साथ लगातार किरोड़ा नाले का पानी रोकने के लिए सीसी ब्लॉक बनाने की मांग उठाते रहे हैं. बावजूद इसके शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते बारिश होने पर किरोड़ा नाले का पानी वार्ड में घुसा है.
वहीं, भारी बारिश की वजह से खटीमा में नेपाल बोर्डर पर मेलाघाट इलाके में अपने पूरे उफान पर बह रही जगबूढ़ा नदी अब आबादी का रूख कर रही है. आबादी क्षेत्र में भारी नुकसान की आशंका को देखते हुए तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ निरीक्षण करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
खेती योग्य भूमि को भू-कटाव और आबादी क्षेत्र को बाढ़ से बचाने से लिए नदी के किनारे पीचिंग कराने और अन्य आवश्यक कार्य की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात तहसीलदार ने कही है.
ग्रामीणों के अनुसार 25 से 30 साल बाद सीमान्त मेलाघाट इलाके में बहने वाली बरसाती जगबूढ़ा नदी अपने पूरे उफान पर है. नदी का रुख मेलाघाट गंव की ओर है. कई स्थानों पर नदी का पानी ओवरफ्लो होकर ग्रामीणों के घरों और खेतों में घुस गया है.