रुद्रपुर: पिछले 24 घंटे से अधिक समय से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से कल्याणी नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. आलम ये है कि नदी के किनारे रह रहे लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी और कोतवाली नरेश चौहान टीम ने पानी में उतर कर लोगों को घरों से बाहर निकाला. वहीं, नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम को अलर्ट में रखा गया है.
पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आलम ये है की जिला मुख्यालय की सड़कें पानी से लबालब हैं, जिस कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रुद्रपुर में बहने वाली कल्याणी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की जा रही है. नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण कई घरों में पानी तक घुस गया.
एडीएम ललित नारायण मिश्र ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस और जिले के कप्तान ने पानी में उतर कर लोगों को घरों से बाहर निकाला. साथ ही प्रभावित स्थानों का जिला प्रशासन की टीम द्वारा निरीक्षण कर लोगों से सुरक्षित स्थान में जाने की अपील भी की जा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड मौसमः पर्वतीय इलाकों में बरस सकते हैं बदरा, रहिए सतर्क
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका जताई है.