ETV Bharat / state

विहिप अयोध्या भिजवा रहा प्राचीन मठ मंदिरों की मिट्टी, पांच अगस्त को होना है भूमिपूजन

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:39 PM IST

अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के लिए देशभर के मठ मंदिरों और पावन नदियों के जल भेजे जा रहे हैं. ऐसे में बाजपुर में भी विश्व हिंदू परिषद के हिंदूवादी संगठनों ने धार्मिक स्थलों की मिट्टी लेकर उसे डाक के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना किया.

bajpur news
तीर्थ स्थलों की भेजी मिट्टी और जल.

बाजपुर: अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जिले लेकर विश्वहिंदू परिषद राज्य भर के प्राचीन मठ मंदिरों की मिट्टी और नदियों से जल भेजने का काम कर रहा हैं. इसी कड़ी में आज बाजपुर में भी विश्व हिंदू परिषद के हिंदूवादी संगठनों ने धार्मिक स्थलों की मिट्टी लेकर उसे डाक के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना किया.

तीर्थ स्थलों की भेजी मिट्टी और जल.

बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी पांच अगस्त को होने वाले भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी. भूमिपूजन के लिए देशभर के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी भेजने का काम शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के साथ ही आज बाजपुर से भी विश्व हिंदू परिषद के संगठन ने मोटेश्वर महादेव, कोसी का जल और पांडवों के समय का गोरी शंकर मंदिर से मिट्टी डाक द्वारा भेजी है.

ये भी पढ़े: मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि सनातनधर्म के लोगों की 500 वर्ष की प्रतीक्षा खत्म होने जा रही है. साथ ही इसे लेकर सनातनधर्म के लोगों में खुशी की लहर है. वहीं, भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का भी पूर्ण रूप से पालन होगा.

बाजपुर: अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जिले लेकर विश्वहिंदू परिषद राज्य भर के प्राचीन मठ मंदिरों की मिट्टी और नदियों से जल भेजने का काम कर रहा हैं. इसी कड़ी में आज बाजपुर में भी विश्व हिंदू परिषद के हिंदूवादी संगठनों ने धार्मिक स्थलों की मिट्टी लेकर उसे डाक के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना किया.

तीर्थ स्थलों की भेजी मिट्टी और जल.

बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी पांच अगस्त को होने वाले भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी. भूमिपूजन के लिए देशभर के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी भेजने का काम शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के साथ ही आज बाजपुर से भी विश्व हिंदू परिषद के संगठन ने मोटेश्वर महादेव, कोसी का जल और पांडवों के समय का गोरी शंकर मंदिर से मिट्टी डाक द्वारा भेजी है.

ये भी पढ़े: मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि सनातनधर्म के लोगों की 500 वर्ष की प्रतीक्षा खत्म होने जा रही है. साथ ही इसे लेकर सनातनधर्म के लोगों में खुशी की लहर है. वहीं, भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का भी पूर्ण रूप से पालन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.