रुद्रपुर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व जिला मीडिया प्रभारी विनय गोयल एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर पहुंचे. यहां उन्होंने जनपद के सोशल मीडिया मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. इस दौरान उन्होंने चुनाव के दौरान कुछ पार्टियों को कुकुरमुत्तों की संज्ञा भी दी. उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में वह विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की तमाम योजनाओं व क्रियाकलापों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक कैसे पहुंचाना है इसकी जानकारी भी दी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज डबल इंजन की सरकार प्रदेश में चंहुमुखी विकास कर रही है.उन्होंने कहा आज उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है, जिसमे महिलाओं को पैतृक सम्पत्ति में हक दिया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड: सोमवार को मिले 47 नए मरीज, बीते दो दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में आएगी. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाया जाएगा.