काशीपुरः जसपुर विधानसभा के हल्दुआ साहू गांव में बीते पांच महीने से मोबाइल टावर बंद पड़ा हुआ है. प्रशासन और सरकार के नुमाइंदे मामले पर ग्रामीणों की समस्या की सुध नहीं ले रहे हैं. जबकि, सरकार ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दे रही है. ऐसे में डिजिटल बैंकिग के अलावा बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. वहीं, ग्रामीण मोबाइल टावर दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही मांगे पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
दरअसल, यहां बाबा अजीत सिंह राइस मिल में आइडिया कंपनी का टावर लगा हुआ है. जिसका मालिक बीते पांच-छह महीनों से कनाडा में है. जबकि, नैनीताल बैंक काशीपुर ने राइस मिल को सीज कर दिया है. जिसके अंदर आइडिया का टावर लगा हुआ है. ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि आइडिया कंपनी के कर्मचारी कई बार टावर को ठीक करने के लिए आए, लेकिन बैंक के कर्मचारियों ने राइस मिल के अंदर लगे टावर को ठीक करने की अनुमति नहीं दी. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- हल्द्वानीः क्वारंटाइन में स्कूल को संवारने में जुटे प्रवासी, बदली पाठशाला की तस्वीर
इतना ही नहीं उन्होंने पूरा लॉकडाउन बिना नेटवर्क के घरों में रहकर बिताया. जहां एक ओर आज इंटरनेट जीवन का एक हिस्सा बन चुका है. वहीं, बीते 5 महीनों से ग्रामीणों को बिना इंटरनेट के अपना जीवन गुजारना पड़ रहा है. वहीं, अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आगामी 1 जून तक टावर दुरुस्त नहीं किया जाता है तो किसी भी सरकारी कर्मचारी को गांव की ओर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.