काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के करनपुर गांव में खाई खोदने पहुंची वन विभाग की टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्राम पंचायत सदस्य ओंकारदीप सिंह का आरोप है कि जिस जगह खाई खोदी जा रही है, उसके बारे न तो ग्राम प्रधान को बताया गया और न ही राजस्व विभाग को सूचित किया गया है. उधर वन क्षेत्राधिकारी किशन शाही का कहना है कि वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए खाई खोदी जा रही है.
ग्राम पंचायत सदस्य ओंकारदीप सिंह ने बताया कि वन विभाग की ओर से गांव में हाथियों की रोकथाम का हवाला देते हुए ये खाई खोदी जा रही है, जबकि गांव में हाथी नहीं आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग खाई खोदने का काम अपनी सीमा में करे न कि गांव की जमीन पर. लोगों का कहना है कि गांव को किसी प्रकार का खतरा न हो, इसके लिए वन विभाग और राजस्व विभाग के पटवारियों को बुलाकर उनके अभिलेखों का मिलान करके ही खाई खोदी जाए. वहीं, इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सदस्य ओंकारदीप सिंह ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: कैंपटी क्षेत्र के जंगलों में लगी आग रिहायशी इलाके तक पहुंची, ग्रामीण घर छोड़ने को हुए मजबूर
वन क्षेत्राधिकारी किशन सिंह शाही ने बताया कि इससे पहले ग्रामीणों की ओर से वन विभाग की भूमि पर खेती करने के नाम पर अतिक्रमण किया जा चुका है. इसी के मद्देनजर अतिक्रमण को रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह खाई वन विभाग की भूमि पर ही खोदी जा रही है. इससे किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि करीब दो से ढाई हेक्टेयर भूमि पर यह खाई खोदी जा रही है, जो की वन विभाग की ही है.