खटीमा: जिले के सितारगंज तहसील अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है. यहां विभाग द्वारा कई घरों में बिजली का कनेक्शन तो दे दिया गया, लेकिन मीटर नहीं लगाया गया है. ऐसे विद्युत विभाग ग्रामीणों को खपत से ज्यादा बिजली के बिल थोप रहा है. जिसके चलते बुधवार को पूर्व विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव किया.
बता दें कि जनपद के सितारगंज तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन तो लगा दिए गए हैं. परंतु कई स्थानों पर अभी तक मीटर नहीं लगाया गया हैं. ऐसे में आज पूर्व विधायक नारायण पाल के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का घेराव किया. आक्रोशित ग्रामीण पूर्व विधायक के साथ विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के ऑफिस में ही धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का कहना है कि कई घरों में मीटर नहीं लगे हैं तब भी उनका बिल रीडिंग दिखाकर खपत से कई गुना ज्यादा आ रहा है और जहां पर मीटर लगे हैं वहां भी खपत से कई गुना ज्यादा बिल भेजा जा रहा है. उन्होंने कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग से भी की है लेकिन अभीतक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसलिए उन्हें आज विद्युत विभाग के कार्यालय में धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
वहीं, पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि विद्युत विभाग यदि जल्द खपत से ज्यादा आ रहे बिलों का निराकरण नहीं करता है तो विभाग से साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. जबकि, इस मामले में अधिशासी अभियंता चंदन सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह खपत से ज्यादा बिजली के बिल आने की जांच कराएंगे. इसके अलावा उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए 1 हफ्ते के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा कैंपों लगाए जाएंगे और मौके पर ही उनकी समस्याओं का तत्काल में निस्तारण किया जाएगा.