खटीमा: जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के यूपी मझोला बॉर्डर पर स्थित ग्रामसभा हल्दी फार्म जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट को बंद किए जाने पर 300 परिवारों का मार्ग बाधित हो गया है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों का तीन दिन से सांकेतिक धरना प्रदर्शन जारी है.
ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी सूचना के रेलवे फाटक बंद किए जाने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रेलवे फाटक बंद होने से हल्दी ग्राम सभा के 300 परिवारों का मार्ग बाधित हुआ है. जिससे बीमार बुजुर्ग और स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, खेतों में तैयार गेंहू की फसल काटने के लिये मशीन भी मार्ग बाधित होने से खेत तक नहीं आ पा रही है. जिस कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड और भू कानून पर बोले सीएम धामी, विधिक राय लेकर जल्द करेंगे लागू
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे फाटक बंद होने से उन्हें मझोला बाजार जाने के लिए 9 किलोमीटर लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है जबकि, पहले मात्र 3 किलोमीटर की दूरी थी. जिससे उन्हें रोजमर्रा की आवश्यकता पूर्ति के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द रेलवे गेट को खोल कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाए.