कालाढूंगी/खटीमाः उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है, जिससे नदी नाले उफान पर हैं. जबकि, कई सड़कें भी बाधित हो गई हैं. नैनीताल के कोटाबाग विकासखंड में भी देवीपुरा सौड़ मोटर मार्ग 5 दिनों से बंद हैं. ऐसे में आवाजाही ठप होने से 14 ग्राम सभा के 6 हजार लोग प्रभावित हैं. उन्हें जरुरी सामानों को पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग विकासखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की 14 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग बीते 5 दिनों से बंद है. देवीपुरा सौड़ मोटर मार्ग पूरे पर्वतीय क्षेत्र को विकासखंड और जिला मुख्यालय नैनीताल से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है.
ग्रामीणों की आय का एक मात्र साधन कृषि है. ऐसे में सड़क बंद होने से किसान अपनी नकदी फसलों को मंडियों और बाजारों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि, ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क को खोलने की कोशिश की, लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण वो सड़क नहीं खोल पाए.
लोहाघाट में बारिश के मद्देनजर अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेशः लोहाघाट क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर एसडीएम रिंकु बिष्ट ने सभी अधिकारियों को हर वक्त अलर्ट रहने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही सड़क किनारे की नालियों व कलमठों को एक हफ्ते के भीतर खोलने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने नदी किनारे रहने वाले और पिछले साल आपदा की जद में आए लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने को कहा है.
गौर हो कि पिछले साल अक्टूबर में आई आपदा से लोहाघाट के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई लोगों की जानें गई थी. कई भवन खतरे की जद में आए थे. ग्रामीणों के खेत खलिहान बह गए थे. जिसे देखते हुए इस बार प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, लोहाघाट लोनिवि के ईई बीसी भंडारी ने बताया कि जगह-जगह जेसीबी मशीनें तैनात कर दी गई हैं. नालियों और कलमठ को खोलने का काम जारी है.