गदरपुर: जिले के दिनेशपुर स्थित पंचाननपुर गांव में घनी आबादी के बीच पोल्ट्री फॉर्म बना हुआ है, जिससे निकलने वाली दुर्गंध से आसपास के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में परेशान ग्रमीणों ने पोल्ट्री फॉर्म के गेट के सामने हंगामा काटा और पोल्ट्री फॉर्म को जल्द से जल्द आबादी के बीच से हटाने की मांग की. वहीं, मामले की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया.
दरअसल, दिनेशपुर के पंचाननपुर गांव में आबादी के बीच बने पोल्ट्री फॉर्म से उठती दुर्गंध से परेशान लोगों ने खूब हंगामा किया. नाराज लोगों का आरोप है, कि पोल्ट्री फॉर्म संचालक द्वारा गांव में काफी गंदगी फैलाई जा रही है. वहीं, वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर भी लोग डरे हुए हैं. ऐसे में लोगों ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन से पोल्ट्री फॉर्म को गांव से जल्द हटवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक, कहा सरकार को लकवा मार गया
लोगों का कहना पोल्ट्री फॉर्म की वजह से इस रास्ते से निकलना दूभर हो गया है. उन्होंने बताया, कि बीते साल गांव वालों ने मिल कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था. लेकिन मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया गया. लेकिन मामला सिफर ही रहा.