काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीनेगी में बीते 24 जून को एक मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. वहीं पुलिस के हाथ मामले में कोई सुराग नहीं लगा है. मासूम की बरामदगी को लेकर रविवार को एक बार फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उधर दर्जनों ग्रामीणों के साथ जसपुर विधायक आदेश चौहान कुंडा थाने पहुंचे और पुलिस को एक हफ्ते के अंदर मासूम का पता ना लगाने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी.
बता दें कि बीते 24 जून को ग्राम गढ़ीनेगी निवासी महेंद्र का 8 वर्षीय पुत्र आयूष घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. इसके बाद मासूम के परिजनों ने उसे काफी तलाश करने की कोशिश की. वहीं जब बच्चे का पता नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मासूम का पता लगाने में जुट गई, लेकिन उसका अब तक कोई भी सुराग नहीं लग सका है.
वहीं बीती 29 जून को विधायक आदेश चौहान के साथ ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था, इस दौरान विधायक जसपुर ने 3 दिनों के भीतर बच्चे के बरामद ना होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी थी. लेकिन मासूम का कोई पता नहीं लगने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसको लेकर जसपुर के विधायक सैकड़ों ग्रामीणों को लेकर एएसपी कार्यालय का घेराव किया.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एक बार फिर ग्रामीणों को ये आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही लापता मासूम का पता लगा लिया जाएगा. उधर ग्रामीणों ने पुलिस को आगामी 12 अगस्त तक बच्चे को ढूंढने का समय दिया है.