ETV Bharat / state

मासूम का पता लगाने में पुलिस फेल, विधायक ने एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

कुंडा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मासूम का पता नहीं लगने पर ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 11:54 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीनेगी में बीते 24 जून को एक मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. वहीं पुलिस के हाथ मामले में कोई सुराग नहीं लगा है. मासूम की बरामदगी को लेकर रविवार को एक बार फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उधर दर्जनों ग्रामीणों के साथ जसपुर विधायक आदेश चौहान कुंडा थाने पहुंचे और पुलिस को एक हफ्ते के अंदर मासूम का पता ना लगाने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

बता दें कि बीते 24 जून को ग्राम गढ़ीनेगी निवासी महेंद्र का 8 वर्षीय पुत्र आयूष घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. इसके बाद मासूम के परिजनों ने उसे काफी तलाश करने की कोशिश की. वहीं जब बच्चे का पता नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मासूम का पता लगाने में जुट गई, लेकिन उसका अब तक कोई भी सुराग नहीं लग सका है.

वहीं बीती 29 जून को विधायक आदेश चौहान के साथ ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था, इस दौरान विधायक जसपुर ने 3 दिनों के भीतर बच्चे के बरामद ना होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी थी. लेकिन मासूम का कोई पता नहीं लगने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसको लेकर जसपुर के विधायक सैकड़ों ग्रामीणों को लेकर एएसपी कार्यालय का घेराव किया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एक बार फिर ग्रामीणों को ये आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही लापता मासूम का पता लगा लिया जाएगा. उधर ग्रामीणों ने पुलिस को आगामी 12 अगस्त तक बच्चे को ढूंढने का समय दिया है.

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीनेगी में बीते 24 जून को एक मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. वहीं पुलिस के हाथ मामले में कोई सुराग नहीं लगा है. मासूम की बरामदगी को लेकर रविवार को एक बार फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उधर दर्जनों ग्रामीणों के साथ जसपुर विधायक आदेश चौहान कुंडा थाने पहुंचे और पुलिस को एक हफ्ते के अंदर मासूम का पता ना लगाने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

बता दें कि बीते 24 जून को ग्राम गढ़ीनेगी निवासी महेंद्र का 8 वर्षीय पुत्र आयूष घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. इसके बाद मासूम के परिजनों ने उसे काफी तलाश करने की कोशिश की. वहीं जब बच्चे का पता नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मासूम का पता लगाने में जुट गई, लेकिन उसका अब तक कोई भी सुराग नहीं लग सका है.

वहीं बीती 29 जून को विधायक आदेश चौहान के साथ ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था, इस दौरान विधायक जसपुर ने 3 दिनों के भीतर बच्चे के बरामद ना होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी थी. लेकिन मासूम का कोई पता नहीं लगने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसको लेकर जसपुर के विधायक सैकड़ों ग्रामीणों को लेकर एएसपी कार्यालय का घेराव किया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एक बार फिर ग्रामीणों को ये आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही लापता मासूम का पता लगा लिया जाएगा. उधर ग्रामीणों ने पुलिस को आगामी 12 अगस्त तक बच्चे को ढूंढने का समय दिया है.

Intro:Summary- काशीपुर का कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी से बीते 24 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए मासूम की बरामदगी को लेकर आज एक बार फिर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व का कुंडा थाना पहुंचे और पुलिस को 12 अगस्त तक का अल्टीमेटम दे डाला।

एंकर - काशीपुर के कुंडा थाना के गढ़ीनेगी क्षेत्र से 40 दिनों से गायब आयूष का कुंडा पुलिस आज तक सुराग नहीं लगा पायी है। इसी को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर पुलिस को झेलना पड़ा। जसपुर विधायक आदेश सिंह चैहान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण कुंडा थाने जा पहुंचे। पुनः आश्वासन मिलने के उपरांत ग्रामीणों ने आगामी 12 अगस्त तक का अल्टीमेटम देते हुए 13 अगस्त से कुंडा थाने में धरने की चेतावनी दे डाली है।

Body:बीओ - बता दें कि बीते 24 जून को अपराहन ग्राम गढ़ीनेगी निवासी महेंद्र का 8 वर्षीय पुत्र आयूष घर के बाहर खेलते हुए अचानक बेहद रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों द्वारा तमाम संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद भी जब बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चल सका तो मामले की तहरीर कुंडा पुलिस को दी गई। कुंडा थाना पुलिस ने घटना के दूसरे दिन गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन गायब बच्चे का दूर-दूर तक कोई पता नहीं चला। 29 जून को विधायक आदेश चैहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान विधायक जसपुर ने 3 दिनों के भीतर बच्चा बरामद ना होने की स्थिति में हाईवे पर भूख हड़ताल की धमकी भी दी थी। इसके बाद भी बच्चे की बरामदगी ना होने पर बीते 6 जुलाई को ग्राम गढ़ी नेगी के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ जसपुर विधायक आदेश चैहान ने एएसपी कार्यालय पहुंचकर डा. जगदीश चंद्र का घेराव किया और अब लगभग डेढ़ माह के बाद जब मासूम की कोई खबर नहीं लग सकी तो ग्रामीणों का एक बार पिफर से धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने जसपुर विधायक के नेतृत्व में कुंडा थाने का घेराव करते किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया है कि जल्द ही गायब बच्चे का पता लगा लिया जाएगा। उधर ग्रामीणों ने आगामी 12 अगस्त तक समय देकर 13 अगस्त से थाने में धरने का अल्टीमेटनम पुलिस को दिया है।

बाईट - आदेश चौहान ( कांग्रेस विधायक, जसपुर )

बाईट - जितेंद्र ( गुमशुदा आयुष का चाचा)Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.