गदरपुर: जिले में बच्चा चोर की अफवाह आग की तरह फैलती जा रही है. मामला उस वक्त का है जब ग्रामीणों ने वन कर्मियों की टीम को बच्चा चोर समझ कर हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों बच्चा चोरी की आशंका में डीएफओ, वन रेंजर, और वन दरोगा सहित पूरी टीम पर हमला कर दिया साथ ही उनकी गाड़ी पर जमकर पथराव भी किया. वहीं वन विभाग ने 15 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि रामपुर के पिपली जंगल में ज़िला वन अधिकारी एके कश्यप, वन रेंजर मजीद इब्राहिम और वन दरोगा राजकुमार शाम को जंगल मे गश्त पर निकले थे. तभी अंधेरा होने की वजह से वो जंगल में भटकते हुए पीलीजंगक से लगे हुए ग्राम कुलवंत नगर में जा पहुंचे, जहाँ कुछ लोगों से सभी ने रामपुर जाने का रास्ता पूछा. तभी ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोर समझ कर उनके वाहन पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरा अधिकारियों ने अपनी गाड़ी की भगा कर किसी तरह अपनी जान बचाई.
वहीं घटना को लेकर वन अधिकारियों ने थाना गदरपुर में 15 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, भाग कर बचाई जान - गदरपुर हिंदी खबर
ज़िला वन अधिकारी सहित वन विभाग की टीम शाम को जंगल मे गश्त पर निकली थी. तभी ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोर समझ कर टीम पर हमला बोल दिया.
![बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, भाग कर बचाई जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4324486-thumbnail-3x2-fj.jpg?imwidth=3840)
गदरपुर: जिले में बच्चा चोर की अफवाह आग की तरह फैलती जा रही है. मामला उस वक्त का है जब ग्रामीणों ने वन कर्मियों की टीम को बच्चा चोर समझ कर हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों बच्चा चोरी की आशंका में डीएफओ, वन रेंजर, और वन दरोगा सहित पूरी टीम पर हमला कर दिया साथ ही उनकी गाड़ी पर जमकर पथराव भी किया. वहीं वन विभाग ने 15 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि रामपुर के पिपली जंगल में ज़िला वन अधिकारी एके कश्यप, वन रेंजर मजीद इब्राहिम और वन दरोगा राजकुमार शाम को जंगल मे गश्त पर निकले थे. तभी अंधेरा होने की वजह से वो जंगल में भटकते हुए पीलीजंगक से लगे हुए ग्राम कुलवंत नगर में जा पहुंचे, जहाँ कुछ लोगों से सभी ने रामपुर जाने का रास्ता पूछा. तभी ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोर समझ कर उनके वाहन पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरा अधिकारियों ने अपनी गाड़ी की भगा कर किसी तरह अपनी जान बचाई.
वहीं घटना को लेकर वन अधिकारियों ने थाना गदरपुर में 15 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
एंकर- बच्चा चोर की अफवाह आग की तरहं फैल रही है। हद तो उस बक्त हुई जिस बक्त वन कर्मियों की टीम पर ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ हमला बोल दिया । रामपुर के पिलीवन जंगल क्षेत्र की वन टीम उत्तरखंड के गदपुर एक गांव में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी की आशंका में डीएफओ सहित वन रेंजर वन दरोगा पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया उनकी गाड़ी पर जमकर पथराव कर दिया। गदरपुर पुलिस ने 15 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ वन विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी।
Body:वीओ - रामपुर के पिपली जंगल मे रामपुर ज़िला वन अधिकारी ए के कश्यप ओर वन रेंजर मजीद इब्राहिम साथ ही वन दरोगा राजकुमार शाम को जंगल मे गश्त पर निकले थे कि जंगल के अदंर ही अंधेरा होने की वजह से भटक गए थे तभी पीलीजंगक से लगे हुए ग्राम कुलवंत नगर में पहुच गए जहाँ उन्होंने कुछ लोगो से रामपुर जाने का रास्ता पूछा इस पर ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोरी की शक पर उनके वाहन पर पथराव करना शुरू कर दिया बाद में हमला भी किया इस पर वहां से इन अधिकारियों ने अपनी गाड़ी की गति को तेज कर अपनी जान बचाई जिसमे बाल बाल बच गए।
वीओ - वहीँ उत्तरखंड की सीमा पर घटना होने पर वन अधिकारियों ने थाना गदरपुर में 15 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
बाइट- ए. के. कश्यप डीएफओ रामपुर
वीओ- वहीँ इस मामले पर डीएफओ रामपुर ने बताया कि वो जंगल मे गश्त के लिए गए थे और रास्ता भटक गए थे जिस पर उनपर बच्चा चोरी की आशंका में ग्रामीणों ने हमला कर दिया 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बाइट - थाना गदरपुर एसओConclusion: