ETV Bharat / state

जसपुर में गुलदार की दस्तक, खौफ में ग्रामीण - भूड़ाफार्म निवासी सतनाम सिंह

जसपुर में गुलदार की वजह से ग्रामीण डर में जीने को मजबूर हैं.

जसपुर में गुलदार की दस्तक
जसपुर में गुलदार की दस्तक
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 6:54 AM IST

जसपुर: पतरामपुर क्षेत्र के ग्रामीण गुलदार की दस्तक के चलते दहशत में ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं. जसपुर के समीपवर्ती ग्राम भूड़ाफार्म के एक घर में गुलदार के आने के कारण परिवार पूरी रात कमरे में कैद रहा. ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को भगाया और गांव के बाहर पिंजरा लगाने की तैयारियों में जुट गई है. उधर गांव में लगातार गुलदार आने के कारण ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है.

ये भी पढ़ें: चीन की नापाक हरकत पर बोले उप थलसेना प्रमुख, जल्द बहाल होगी पहले जैसी स्थिति

भूड़ाफार्म निवासी सतनाम सिंह के घर में बीते तीन दिन से रोजाना गुलदार आ रहा है.गुल दार उनके कुत्ते तथा घर में पल रही मुर्गियों को निवाला बना चुका है, बीते रात गुलदार एक बार फिर से उनके घर आया और घर के आंगन में खड़े पेड़ पर बैठे दो मुर्गों को अपना निवाला बना लिया. इस इलाके में गुलदार ने कई लोगों पर हमला भी कर चुका है.

बता दें कि, बीते 27 नवंबर की देर शाम पतरामपुर वन चौकी के पास से गुलदार ने तान लोगों पर हमला कर दिया था. वनकर्मियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए ग्राम पतरामपुर के पास पिंजरा भी लगाया था. लेकिन गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया.

जसपुर: पतरामपुर क्षेत्र के ग्रामीण गुलदार की दस्तक के चलते दहशत में ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं. जसपुर के समीपवर्ती ग्राम भूड़ाफार्म के एक घर में गुलदार के आने के कारण परिवार पूरी रात कमरे में कैद रहा. ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को भगाया और गांव के बाहर पिंजरा लगाने की तैयारियों में जुट गई है. उधर गांव में लगातार गुलदार आने के कारण ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है.

ये भी पढ़ें: चीन की नापाक हरकत पर बोले उप थलसेना प्रमुख, जल्द बहाल होगी पहले जैसी स्थिति

भूड़ाफार्म निवासी सतनाम सिंह के घर में बीते तीन दिन से रोजाना गुलदार आ रहा है.गुल दार उनके कुत्ते तथा घर में पल रही मुर्गियों को निवाला बना चुका है, बीते रात गुलदार एक बार फिर से उनके घर आया और घर के आंगन में खड़े पेड़ पर बैठे दो मुर्गों को अपना निवाला बना लिया. इस इलाके में गुलदार ने कई लोगों पर हमला भी कर चुका है.

बता दें कि, बीते 27 नवंबर की देर शाम पतरामपुर वन चौकी के पास से गुलदार ने तान लोगों पर हमला कर दिया था. वनकर्मियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए ग्राम पतरामपुर के पास पिंजरा भी लगाया था. लेकिन गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.