गदरपुर: कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारें लगी हुई हैं. समाजसेवी सहित सभी सरकारी तंत्र और आम लोग गरीबों और असहायों की हर संभव मदद करने में जुटे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. गरीबों और मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सरकार द्वारा गरीबों के लिए जो राशन भेजा जा रहा है, उसमें घपला करने की खबरें भी आ रही हैं.
कुछ लोग इस महामारी का फायदा उठाते हुए चांदी काटने में लगे हैं. गदरपुर के शिवपुर गांव के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर कम राशन देने और ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर दाल नहीं दे रहा है. गजब ये है कि राशन कार्ड में दाल चढ़ाई जा रही है. इस अनियमितता से गुस्साए लोगों ने हंगामा किया. जागरूक ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का इस दौरान भी पालन किया. ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें-भारत में दिखा रमजान का चांद, आज पहला रोजा, पीएम मोदी ने दी बधाई
ग्रामीणों ने कहा कि राशन डीलर आधा अधूरा राशन दे रहा है, जबकि राशन कार्ड में एट्री पूरी कर रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने पर उन्हें पुलिस से पिटवाया जाता है. यहां तक कि बच्चों को भी पुलिस की मार खिलाई जाती है.