ETV Bharat / state

जानलेवा अवैध खनन! नदी में बहे 3 ट्रैक्टर ट्रालियां, VIDEO वायरल - खटीमा में ट्रैक्टर ट्राली बहे

कैलाश नदी में ट्रैक्टर ट्रालियां के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो तीन दिन पुराना है. वीडियो में स्थानीय लोग ट्रैक्टर ट्रालियों को रस्सियों के सहारे नदी में बहने से बचाते नजर आ रहे हैं.

khatima news
नदी में ट्रैक्टर ट्राली
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 5:24 PM IST

सितारगंजः उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज के साधुनगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अवैध खनन करने गए तीन ट्रैक्टर ट्रालियां अचानक कैलाश नदी का जलस्तर बढ़ने से बहते नजर आ रहे हैं. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर समेत मजदूरों को बमुश्किल नदी से बाहर निकाला. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने मामले की जांच करने की बात कही है.

बता दें कि सितारगंज के साधुनगर में बहने वाली कैलाश नदी में खनन कार्य बंद है, लेकिन इसके बावजूद खनन माफिया चोरी छिपे नदी का सीना चीर रहे हैं. जिन्हें न तो प्रशासन का डर है, न ही नदी में बहने का खौफ. इन दिनों पहाड़ों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कैलाश नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जो उनके लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है.

वायरल वीडियो.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: मॉनसून बरपा रहा कहर, मलबे की चपेट में आने से 3 की मौत

इसी कड़ी में कैलाश नदी में ट्रैक्टर ट्राली बहने का यह मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो तीन दिन पुराना है. वीडियो में स्थानीय लोग ट्रैक्टर ट्रालियों को रस्सियों के सहारे नदी में बहने से बचाते नजर आ रहे हैं. वहीं, मौके पर मौजूद एक ग्रामीण इस घटना के बारे में बताता हुआ भी नजर आ रहा है.

वहीं, मामले में तहसीलदार यूसुफ अली का कहना है कि कैलाश नदी में खनन से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है. जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें कोई ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मामले में उप जिलाधिकारी ने जांच के बाद ट्रैक्टर ट्राली स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सितारगंजः उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज के साधुनगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अवैध खनन करने गए तीन ट्रैक्टर ट्रालियां अचानक कैलाश नदी का जलस्तर बढ़ने से बहते नजर आ रहे हैं. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर समेत मजदूरों को बमुश्किल नदी से बाहर निकाला. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने मामले की जांच करने की बात कही है.

बता दें कि सितारगंज के साधुनगर में बहने वाली कैलाश नदी में खनन कार्य बंद है, लेकिन इसके बावजूद खनन माफिया चोरी छिपे नदी का सीना चीर रहे हैं. जिन्हें न तो प्रशासन का डर है, न ही नदी में बहने का खौफ. इन दिनों पहाड़ों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कैलाश नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जो उनके लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है.

वायरल वीडियो.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: मॉनसून बरपा रहा कहर, मलबे की चपेट में आने से 3 की मौत

इसी कड़ी में कैलाश नदी में ट्रैक्टर ट्राली बहने का यह मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो तीन दिन पुराना है. वीडियो में स्थानीय लोग ट्रैक्टर ट्रालियों को रस्सियों के सहारे नदी में बहने से बचाते नजर आ रहे हैं. वहीं, मौके पर मौजूद एक ग्रामीण इस घटना के बारे में बताता हुआ भी नजर आ रहा है.

वहीं, मामले में तहसीलदार यूसुफ अली का कहना है कि कैलाश नदी में खनन से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है. जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें कोई ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मामले में उप जिलाधिकारी ने जांच के बाद ट्रैक्टर ट्राली स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jul 27, 2020, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.