रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो लोग एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीट रहे हैं. वीडियो में मार रहे दोनों लोग पीड़ित के बेटे और भाई हैं. बेटे और भाई की करतूत का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता को खंभे में बांध कर जमकर पिटाई कर दी. अब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वीडियो में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को दो लोग एक लकड़ी के खंभे से बांधकर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. बेरहमी से पिटाई का ये वीडियो जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हेमकुंड साहिब में भारी हिमपात, रास्तों पर ढाई फीट तक बर्फ
जानकारी के अनुसार, दिनेशपुर के वार्ड नंबर-6 के रहने वाले एक मानसिक रूप से विकलांग अधेड़ व्यक्ति को उसका बड़ा भाई और बेटा बेहरमी से पीट रहा है. बेटे और भाई की इस करतूत को किसी व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दिनेशपुर थाना एसओ दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं पहुंचा है. वीडियो के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.