ETV Bharat / state

खटीमा में नेपाल बॉर्डर पर काट डाले सागौन के 15 पेड़, मुकदमा दर्ज - khatima udham singh nagar wood smuggling news

खटीमा में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बसे नगरा तराई गांव में सागौन के पेड़ कटने का वीडियो वायरल हो रहा है. सागौन के पेड़ काटने का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए सागौन के कटे पेड़ों की लकड़ी बरामद की है. वहीं आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

teak wood smuggling khatima us nagar
तस्करों ने काटे सागौन के पेड़.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:27 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन तस्करों द्वारा अवैध रूप से बेशकीमती लकड़ी को काटकर तस्करी करने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला खटीमा के नेपाल बॉर्डर पर बसे नगरा तराई गांव में सागौन के बेशकीमती 15 पेड़ काटे जाने का है.

खटीमा में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सागौन के पेड़ कटे हुए हैं और उनकी लकड़ी वहीं पर पड़ी है. वीडियो वायरल होने के बाद जब वन विभाग ने मामले की जांच की तो पता चला कि यह बेशकीमती सागौन के कटे पेड़ नगरा तराई गांव के नेपाल बॉर्डर पर के पास के हैं.

यह भी पढ़ें-पौड़ी में मछली पालन से मिला रोजगार, 128 फिश टैंक हैं तैयार

तस्करों द्वारा ये पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं और उनकी लकड़ी नेपाल ले जाने की तैयारी की जा रही थी. वन विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर मिली सारी लकड़ी जब्त की गई है. सागौन के पेड़ काटने के आरोप में मान सिंह नामक व्यक्ति पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

खटीमा वन क्षेत्राधिकारी कैलाश मनराल का कहना है कि जो सागौन के पेड़ कटे हैं वह काश्तकार के हैं या वन विभाग के हैं इसकी जांच की जा रही है. जितने पेड़ कटे थे उनकी लकड़ी जब्त कर ली गई है. मानसिंह नामक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन तस्करों द्वारा अवैध रूप से बेशकीमती लकड़ी को काटकर तस्करी करने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला खटीमा के नेपाल बॉर्डर पर बसे नगरा तराई गांव में सागौन के बेशकीमती 15 पेड़ काटे जाने का है.

खटीमा में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सागौन के पेड़ कटे हुए हैं और उनकी लकड़ी वहीं पर पड़ी है. वीडियो वायरल होने के बाद जब वन विभाग ने मामले की जांच की तो पता चला कि यह बेशकीमती सागौन के कटे पेड़ नगरा तराई गांव के नेपाल बॉर्डर पर के पास के हैं.

यह भी पढ़ें-पौड़ी में मछली पालन से मिला रोजगार, 128 फिश टैंक हैं तैयार

तस्करों द्वारा ये पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं और उनकी लकड़ी नेपाल ले जाने की तैयारी की जा रही थी. वन विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर मिली सारी लकड़ी जब्त की गई है. सागौन के पेड़ काटने के आरोप में मान सिंह नामक व्यक्ति पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

खटीमा वन क्षेत्राधिकारी कैलाश मनराल का कहना है कि जो सागौन के पेड़ कटे हैं वह काश्तकार के हैं या वन विभाग के हैं इसकी जांच की जा रही है. जितने पेड़ कटे थे उनकी लकड़ी जब्त कर ली गई है. मानसिंह नामक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.