गदरपुर: बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी में लगातार खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही अवैध खनन में लगे लोग जंगल की ओर भाग गये. कई घंटों का कड़ी मश्क्कत के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
चोर और पुलिस का खेल आपने किस्सों ओर कहानियों में सुना ही होगा. मगर बाजपुर में इसका जीता जागता सबूत देखने को मिला है. यहां कोसी कोसी नदी में लगातार खनन की जानकारी पुलिस को मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देखते ही अवैध खनन में लगे माफिया वहां से भाग खड़े हुए. जिनका पुलिस ने पीछा किया. ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खनन में लगे लोग आगे भागते रहे, पुलिस भी उन्हें पकड़ने के लिए लगातार उनका पीछा करती रही. काफी देर तक ये खेल चलता रहा. सुल्तानपुर पट्टी में पुलिस और खनन माफिया की आंख मिचौली का ये खेल एक कैमरे में कैद हुआ है.
पढ़ें- अजीत डोभाल और अनिल बलूनी के गृहक्षेत्र की सड़कें बदहाल, कहीं गड्ढे, कहीं झाड़ियां
बता दें आज अवैध खनन की शिकायत पर आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी अपनी टीम के साथ कोसी नदी के किनारे पहुंचे. पुलिस आने की सूचना पर सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों को लेकर फरार हो गए. मौके पर एक ट्रैक्टर मिला. जिसका चालक पुलिस को देखते ही उसे लेकर भागने लगा. फिर पुलिस ने उसका पीछा. काफी देर बाद ट्रैक्टर चालक को पकड़ा गया.
पढ़ें- धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर
एसएसपी राजेश भट्ट से जब इस वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि समय-समय पर अवैध खनन को रोकने के लिए छापेमारी की जाती है. उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह आईआईटी थाना क्षेत्र का है.